किच्छा: हादसे के बाद कार में लगी आग, बाल-बाल बचे दो सवार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। नगर के हल्द्वानी मार्ग पर निर्माणाधीन स्वागत द्वार से टकराकर कार क्षतिग्रस्त हो गई। टकराने के बाद कार में आग लग गई। इस दौरान खटीमा निवासी कार सवार दोनों घायल युवकों ने कार से बमुश्किल बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कार में लगी आग को बुझाया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 

बीती रात्रि करीब 11 बजे किच्छा से हल्द्वानी की तरफ जा रही क्रेटा कार संख्या यू के 04 टी 9103 हल्द्वानी मार्ग स्थित काली मंदिर के निकट बनाए जा रहे स्वागत द्वार के बीम से टकरा गई। घटना में कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।

हादसे के बाद कार में आग लग गई। कार सवार आदर्श कॉलोनी, कोतवाली खटीमा निवासी यश सावंत पुत्र दीवान सिंह व धीरज पांडे पुत्र भुवन पांडे ने घायल अवस्था में कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। उप निरीक्षक सतीश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। पुलिस की सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने कार में लगी आग को बुझाया।

कार सवार दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायलों के अनुसार सीट बेल्ट पहने होने से दोनों सुरक्षा बैलून खुल गए और उनकी जान बच गई। काली मंदिर के निकट बनाया जा रहा स्वागत द्वार दुर्घटना का सबब बना हुआ है। यहां पर एक माह के भीतर  करीब आधा दर्जन हादसे हो चुके हैं और कई बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। 

संबंधित समाचार