वॉर्निंग 2 के लिए Jasmin Bhasin ने पंजाबी भाषा में की डबिंग

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। अभिनेत्री जैस्मीन भसीन ने वॉर्निंग 2 के लिए पंजाबी भाषा में डबिंग की है। फिल्म हनीमून से जैस्मीन भसीन ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था फिल्म में उनके साथ गिप्पी ग्रेवाल नज़र आये थे।

 इस जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। अब जैस्मीन फिल्म वार्निग 2 में नज़र आनेवाली हैं।पहली बार जैस्मीन ने पंजाबी भाषा में डबिंग की है। जैस्मीन भसीन ने कहा,इससे पहले हनीमून में किसी और ने मेरे लिए डबिंग की थी, लेकिन इस बार मैं खुद करना चाहती थी।

 सौभाग्य से, मैंने पूरी फिल्म में डबिंग की है। चूंकि मैं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में और अधिक प्रस्तावों की तलाश में हूं, इसलिए मैं पंजाबी भाषा में अपनी एक अच्छी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही हूँ । वार्निंग 2 के लिए डबिंग का यह अनुभव बहुत अच्छा था।वॉर्निंग 2, 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें:- NTR जूनियर की फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' की पहली झलक रिलीज, एक्टर ने रोंगटे खड़े कर देने वाले डायलॉग से फैंस को चौंकाया

संबंधित समाचार