Farrukhabad News: झोलाछाप के इलाज से बच्चे की मौत… परिजनों ने सीएमओ से की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में झोलाछाप के इलाज से बच्चे की मौत हो गई।

फर्रुखाबाद के कंपिल थानाक्षेत्र में झोलाछाप के इलाज से एक बच्चे की मौत हो गई। मामले की शिकायत सीएमओ से की गई है।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कंपिल थानाक्षेत्र में झोलाछाप के इलाज से एक बच्चे की मौत हो गई। मामले की शिकायत सीएमओ से की गई है।
कंपिल थानाक्षेत्र के गांव हजरतगंज के रहने वाले उत्तम कुमार के पुत्र प्रांशु (8) को  सोमवार की रात हल्का बुखार महसूस हुआ। उत्तम अपने बच्चे को लेकर कंपिल पहुंचे। जहां झोलाछाप राजेश कुमार ने बच्चे को दवा दी। दवा खिलाते ही बच्चे की तबियत बिगड़ गई।

इस पर उसे तत्काल सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र क़ायमगंज ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उत्तम ने अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार झोलाछाप को ठहराते हुए सीएमओ डाक्टर अवनींद्र कुमार से शिकायत दर्ज कराई है। जिसमे कहा है कि झोलाछाप राजेश ने उसके पुत्र प्रांशु को गलत दवा दे दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

क्या कहते है जिम्मेदार

झोलाछाप तथा अमानक नर्सिंग होमो के खिलाफ अभियान चला कर कार्यवाही की जाएगी। झोला छाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उसकी जांच के निर्देश अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलते ही झोला छाप पर कार्रवाई की जाएगी। जिले में किसी को भी अमानक नर्सिंग होम या क्लीनिक चलाने नही दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Kannauj: सर्राफ लूट व हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती… खुलासें में लगी चार टीमें, लुटेरों पर 25 हजार का इनाम, CCTV के सहारे खाकी

संबंधित समाचार