Kanpur: एआई और रोबोटिक्स से छात्र डिजाइन करेंगे फ्यूचर व्हीकल, यहां शुरू होंगे अगले माह से शॉर्ट टर्म कोर्स...जानें...
कानपुर में छात्र एआई और रोबोटिक्स से फ्यूचर व्हीकल डिजाइन करेंगे।
कानपुर में छात्र एआई और रोबोटिक्स से फ्यूचर व्हीकल डिजाइन करेंगे। इसके लिए छात्रों को तीन माह का शॉर्ट टर्म कोर्स कराया जाएगा।
कानपुर, अमृत विचार। आईटीआई पांडु नगर में निर्माणाधीन टाटा ट्रेनिंग सेंटर में अगले माह से प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। शुरुआत शॉर्ट टर्म कोर्स से होगी। जुलाई माह से विधिवत कक्षाएं संचालित होंगी। ट्रेनिंग सेंटर के लिए 50 कंप्यूटर और प्रशिक्षण के लिए इलेक्ट्रिक वाहन आ गए हैं। इस ट्रेनिंग सेंटर में युवा फ्यूचर व्हीकल बनाना सीखेंगे।
तीन माह के शार्ट टर्म कोर्स में हाईस्कूल विज्ञान अहर्ता
टाटा ट्रेनिंग सेंटर में कोर्स संचालित करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। तीन माह के शॉर्ट टर्म कोर्स में विज्ञान वर्ग से हाई स्कूल उत्तीर्ण युवा प्रशिक्षण ले सकेंगे। जुलाई माह से लांग टर्म कोर्स की पढ़ाई सेंटर में होगी।
नई तकनीक की कार बनाने के साथ सहज होगी मरम्मत
ट्रेनिंग सेंटर में एआई ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ से पढ़ाई होगी। युवा नई तकनीक से कार बनाना व मरम्मत करना सीखेंगे। प्रशिक्षण में दो रोबोट से भविष्य के व्हीकल की मरम्मत करना सिखाया जाएगा। 52 लाख रुपये से सेंटर में दो मशीनें लगेंगी। यह डिजाइन को लोहे पर सूक्ष्मता से काट सकेंगी। कार का जटिल इंजन बनाने में ऐसी मशीनों का इस्तेमाल होता है।
स्क्रीन पर कार चलाना और दिक्कतों से निपटना सीखेंगे
सेंटर पर मशीनों से जुड़ी स्क्रीन पर युवा कार चलाना सीखेंगे और समस्याएं समझ सकेंगे। पिछले माह टाटा की ओर से आए प्रशिक्षकों ने आईटीआई के प्रधानाचार्य और शिक्षकों को इसका प्रशिक्षण दिया था।
- आईटीआई को बाजार में ब्रांड बनाया जाएगा।
- उद्योगों की मांग के मुताबिक कोर्स डिजाइन करके संचालित किए जाएंगे।
- ट्रेनिंग, प्लेसमेंट और काउंसिलिंग ढांचा होगा मजबूत।
- टाटा टेक्नालिजस लिमिटेड आईटीआई को कंपनियों के साथ जोड़ेगी।
3.25- करोड़ से बनाया गया है ट्रेनिंग सेंटर
50 - कंप्यूटर की लैब में शोध और प्रशिक्षण
52 - लाख की लगेंगी दो आधुनिक मशीनें
02 - रोबोट प्रशिक्षण में करेंगे सहायता
ट्रेनिंग सेंटर की सभी तैयारी पूरी हो गई हैं। निर्माणाधीन भवन में कुछ काम बाकी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। फरवरी से शॉर्ट टर्म और जुलाई से लांग टर्म कोर्स शुरु होंगे। -डॉ. नरेश कुमार, प्रधानाचार्य, आईटीआई।
यह भी पढ़ें- Kanpur: सेंट्रल पर कोच रेस्टोरेंट का काम तीन महीने पिछड़ा, रेलवे ने निकाला नया टेंडर...
