धोखाधड़ी : भट्ठा मालिक ने मुनीम पर दर्ज कराया चार लाख हड़पने का मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सतरिख/ बाराबंकी, अमृत विचार। भट्टे के मुनीम के द्वारा भट्टे मालिक से करीब चार लाख रूपए धोखाधड़ी कर लिया गया है,पुलिस ने धोखाधड़ी समेत तीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज़ कर मामले की जांच कर रही है।
        
लखनऊ जिले के गार्डन थाना क्षेत्र के लावाना सेलिब्रेट अंसल गोमती नगर विस्तार के निवासी प्रवीन मेहता का सतरिख थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव में श्री राम ब्रिक फील्ड के नाम से बीते चार साल से भट्ठा का संचालन कर रहे हैं। इसी भट्टे पर रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के दहेजुआ खेड़ा मज़रे इचौली गांव का सूरजभान यादव बतौर मुनीम का काम करता था। वह ग्राहकों को ईंट बेच कर धन राशि प्राप्त करता था,उसके बाद मालिक के इंडियन बैंक के खाता में धनराशि भेजता था।  

मुनीम के द्वारा कुछ दिन तक ऐसा किया गया, उसके बाद मुनीम के द्वारा विक्रेताओं से रूपए खुद अपने खाते पर ट्रांसफर करा ले रहा था,और भट्टे मालिक को उधारी होने का बहाना बता रहा था, कुछ लोगो से नगद भी रूपए लेने की जानकारी मिली ।  रूपए मालिक को नहीं दिया जा रहा था,कुल मिला कर मुनीम के द्वारा चार लाख का धोखाधडी किया गया हैं प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया ने बताया है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,  जांच कर अति आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें -Kanpur News: खुद को बताया सीबीआई अफसर, बनाया युवती को निशाना, मेट्रो में नौकरी के बहाने ठगे इतने रूपये...

संबंधित समाचार