Swachh Bharat Mission : कचरा मुक्त रैंकिंग में अमरोहा को मिला प्रथम स्थान, सफाई कर्मचारियों में खुशी की लहर

Swachh Bharat Mission : कचरा मुक्त रैंकिंग में अमरोहा को मिला प्रथम स्थान, सफाई कर्मचारियों में खुशी की लहर

अमरोह। स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम नदीम अख्तर और ईओ डॉ. बृजेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन के प्रयास से प्रदेश के 65 शहरों में अमरोहा नगर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए सभी सफाई कर्मचारियों को और नगर पालिका स्टाफ को बधाई दी गई है। साथ ही खुशी की लहर है।

स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत भारत सरकार के शहरी मंत्रालय ने प्रदेश के 65 शहर के कचरा मुक्त रैंकिंग में अमरोहा नगर को प्रथम स्थान देने का प्रमाण पत्र दिया है। अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार और पालिका अध्यक्ष शशि जैन ने कहा कि इसके सभी नगर पालिका के कर्मचारी, सुपरवाइजर व सफाई निरीक्षक समस्त स्टाफ भागीदार है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शासन के आदेश अनुसार जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी व अपर जिला अधिकारी के निर्देशन में शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए गए।

पालिका के समस्त अधिकारियों ने हर महीने बैठक कर स्वच्छता के प्रति प्रशिक्षण दिया। एक वर्ष पूर्व से ही स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अंतर्गत विशेष महासभा या अभियान चलाया गया। यह अभियान 72 घंटे लगातार चला था। उन्होंने बताया कि इन सभी अभियानों के लिए पूरे वर्षहम लोगों ने रैलियां, जनसभाएं और डोर टू डोर संपर्क संवाद किया। पॉलिथीन न इस्तेमाल करने के लिए लोगों को जागरूक किया और उसकी जगह कागज और कपड़े के थैलों का वितरण किए किया।

ये भी पढ़ें : अमरोहा में मीनाक्षी लेखी बोलीं- देश में गुलामी की मानसिकता रखने वाले नेताओं को सद्बुद्धि दें भगवान

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक