हल्द्वानी: स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में पांच करोड़ से बनेगा रैन बसेरा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को अब रात निवास के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। क्योंकि स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में 153 बेड का रैन बसेरा बनाया जा रहा है। 
 राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित एसटीएच कुमाऊं का एकमात्र सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, जिसमें रोजाना 1500 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं।

इस अस्पताल का राजकीयकरण होने के बाद से यहां लगातार सुविधाओं में विस्तार हो रहा है। अत्याधुनिक जांच मशीनों के साथ ही अन्य सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिल रहा है। बता दें कि अस्पताल में पहाड़ व अन्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों से मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों की सुविधा के लिए सालों पहले मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बेसमेंट में अस्थाई रैन बसेरा बनाया था जो कुछ समय बाद ही बरसात के मौसम में पानी भरने से बंद हो गया था।

वर्तमान में मरीजों के तीमारदारों को गैलरी और बेड के आसपास लेटकर समय गुजारना पड़ता है। वहीं कुछ लोगों को होटल, धर्मशाला या रिश्तेदारों के यहां शरण लेनी पड़ती है। ऐसे में तीमारदारों के लिए राहत की खबर है। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में लगभग 5 करोड़ की लागत से दो मंजिला रैन बसेरा बनाने की तैयारी है। जिसमें करीब 153 बेड होंगे। रैन बसेरा निर्माण के लिए ब्रिडकुल एजेंसी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।


स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में रैन बसेरा बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। दो मंजिला रैन बसेरे में 153 बेड होंगे। कार्यकायी एजेंसी तय हो गई है। निर्माण शुरू करने के लिए कार्यवाही चल रही है। 
- डॉ. केसी पांडे, निदेशक स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट हल्द्वानी

संबंधित समाचार