बरेली: योजना समाप्त होने में आठ दिन बाकी, बिजली बिल का 600 करोड़ बकाया
बरेली, अमृत विचार: विद्य़त निगम की एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) समाप्त होने में आठ दिन बाकी हैं। एक बार समय बढ़ाने के बाद बावजूद जिले के उपभोक्ताओं पर 600 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। यह रकम लक्ष्य की 50 फीसदी भी नहीं हो पाई है। चीफ इंजीनियर रण विजय सिंह ने एक बार फिर सभी अफसरों से ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराने को कहा है।
आठ नवंबर को बिजली के बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं की तरफ से एक मुश्त समाधान योजना की शुरुआत की गई थी। 31 दिसंबर को योजना का समापन हो गया। उसके बाद 16 जनवरी तक योजना को बढ़ा दिया गया है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चार लाख 51 हजार उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेना था, लेकिन 7 जनवरी तक एक लाख छह हजार उपभोक्ताओं ने ही योजना में पंजीकरण कराया है।
जिसमें से 700 करोड़ रुपये की धनराशि में से 108 करोड़ रुपये का बकाया बिल जमा हो सका है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में 77 हजार उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेना था, उन पर 64 करोड़ रुपये का बकाया था, लेकिन 48 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर 27 करोड़ रुपये ही योजना में जमा किए गए।
यह भी पढ़ें- बरेली: योजना समाप्त होने में आठ दिन बाकी, बिजली बिल का 600 करोड़ बकाया
