बदायूं: सीकरी की प्रधान और सचिव ने 13 लाख से अधिक धनराशि का किया गबन, दर्ज होगी FIR
बदायूं, अमृत विचार: आसफपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सीकर की प्रधान और सचिव के खिलाफ गांव के विकास को मिली धनराशि का दुरुपयोग किए जाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। प्रधान और सचिव द्वारा धनराशि का दुरुपयोग करने की जानकारी विभाग को न दिये जाने के आरोप में कन्सल्टिग इंजीनियर के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। जिसकी संस्तुति जांच अधिकारियों ने डीएम को दी रिपोर्ट में की है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत आसफपुर की ग्राम पंचायत सीकरी में अपशिष्ठ प्रबंधन केंद्र बनाने के साथ ही निर्माण कार्य के लिए करीब 36 लाख 93 हजार से अधिक धनराशि को खर्च किया गया। गांव में बने आरआरसी केंद्र निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर डीएम से शिकायत की गई।
शिकायत पर डीएम ने दो सदस्यीय टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए। जांच कर्ताओं ने जांच के दौरान पाया कि ग्राम प्रधान और सचिव ने आरआरसी सेंटर की दीवार पर लगाई जाली बिना प्राक्कलन तैयार किए ही लगवा दी। साथ ही संबंधित फर्म को भुगतान भी कर दिया।
इसके अलावा अधिकारियों को 36 प्लास्टिक टैंक के स्थान पर 16 टैंक ही बने मिले। शेष की धनराशि बिना निर्माण के निकाल ली गई। इसी तरह गांव में बनाए गये नाला निर्माण में भी धनराशि का दुरुपयोग किया। घटिया सामग्री से तैयार नाले कई स्थानों पर टूटे पाए गये। उनकी लंबाई भी कम मिली।
पानी को संरक्षित करने के लिए ग्राम पंचायत की समिति द्वारा 30 सोकपिट तैयार करने का प्रस्ताव बना था, लेकिन प्रधान और सचिव ने कुल 12 सोक पिट का ही निर्माण कराकर शेष की धनराशि को निकाल लिया। कचरा पात्र भी निर्धारित संख्या के अनुसार नहीं बने। कचरा उठाने के लिए ई-रिक्शा की खरीद जेम पोर्टल से की जानी थी।
इसके लिए टेंडर निकाला जाना था, परंतु प्रधान और सचिव ने कोटेशन के आधार पर उसकी खरीद कर ली। प्रधान ज्योति और सचिव अवधेश कुमार द्वारा कन्सल्टिग इंजीनियर सपन कुमार के साथ मिलीभगत कर 13.33 लाख धनराशि का गबन कर लिया गया। इतनी धनराशि का गबन करने के आरोप में जांचकर्ताओं द्वारा सचिव और प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति की है।
साथ ही उनके द्वारा सचिव को निलंबित करने के लिए भी अनुरोध किया है। वहीं कन्सल्टिग इंजीनियर के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए लिखा है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने पंचायती राज अधिकारी को प्रधान, सचिव और कन्सल्टिग इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
ग्राम पंचायत सीकरी में आरआरसी सेंटर निर्माण में हुए कार्यों की जांच कराई गई थी। जिसमें प्रधान और सचिव द्वारा गबन किया गया है। जिन लोगों पर भी गबन निकाला है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके आदेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दे दिए गये हैं---मनोज कुमार, जिलाधिकारी।
यह भी पढ़ें- बरेली: अब एनिमल बायोटेक भी पढ़ाएगा IVRI, नई शिक्षा नीति के तहत शुरू किया गया कोर्स
