पीलीभीत: हॉकी टीम के कप्तान सिमरनजीत के नाम से विकसित हो मिनी स्टेडियम, चेयरमैन ने CM के समक्ष रखा प्रस्ताव

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: उत्तराखंड सीमा से सटे कस्बा मझोला के लोगों के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा के चेयरमैन निशांत प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।  सीमावर्ती इलाका होने की वजह से परिवहन से लेकर खेती किसानी के दौरान आ रही दिक्कत को देखते हुए  बस सेवा शुरू कराने के साथ ही गोशाला आदि बनवाने की मांग की है।

नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा (मझोला) के चेयरमैन निशांत प्रताप सिंह रविवार को लखनऊ पहुंचे।शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। जिसमें विकास कार्यों को लेकर वार्ता की गई।  उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के विस्तारीकरण को लेकर भिंडारा एवं गिधौर गांव को नगर पंचायत में शामिल करने की मांग की गई है। 

मझोला डिस्टलरी चालू कराने, मझोला फैक्ट्री के ग्राउंड को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने के साथ ही उसका नाम भारतीय हाकी टीम के कप्तान सिमरजीत सिंह के नाम से रखने का प्रस्ताव रखा गया। आवारा पशुओं से होने बाले किसानों के नुकसान को देखते हुए समाधान के लिए गौशाला निर्माण का अनुरोध किया गया। मझोला स्वास्थ्य केन्द्र में एक एमबीबीएस महिला एवं एक पुरुष डाक्टर की नियुक्ति और मझोला से रुद्रपुर तक बसों का संचालन कराने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री से आश्वासन भी मिला है

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी बोले- उद्योगपतियों के माफ हो रहे ऋण, गरीबों की हो रही कुर्की, बिना सुविधा शुल्क नहीं मिलता लोन 

संबंधित समाचार