अयोध्या का सुगम,सुरक्षित,आरामदायक सफर कराने के लिए रोडवेज तैयार, हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-151 ले सकेंगे मदद

Amrit Vichar Network
Published By Mangal Singh
On

-संवेदनशील स्थानों पर इण्टरसेप्टर वाहनों से निगरानी,24×7 के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

लखनऊ अमृत विचार । रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की बेहतर आवागमन सुविधा को लेकर सोमवार को प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने तैयारियों की जानकारी लेने के साथ कई निर्देश दिये । मंत्री ने कहा कि रोडवेज की बसें श्रद्धालुओं को अयोध्या सुरक्षित सुगम और आरामदायक सफर करायेंगी । आवागमन को लेकर अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जायेगा इसके लिए तैयारियां की जा रही है। बसों को सुसज्जित किया जा रहा है। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी ।
इसके लिए परिवहन विभाग अपने सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को पूरी तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही निजी बस संचालकों, ओला, उबर के मालिकों के साथ वार्ता कर बेहतर परिवहन सेवा मुहैया कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं।
परिवहन मंत्री ने बताया कि अयोध्या को जाने वाले हाइवे पर प्रति 10 किमी पर होर्डिंग लगायी जाये, जिसपर कंट्रोल रूम एवं परिवहन विभाग का हेल्पलाइन नम्बर प्रदर्शित होगा। इसके अलावा सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की ओर से जनपदों में लगाये गये इण्टरसेप्टर वाहनों को जनपद अयोध्या के 200 किमी की परिधि में संवेदनशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार लगाया जायेगा। उन्होंने सुगम एवं सुचारू परिवहन व्यवस्था के लिए प्रवर्तन अधिकारियों को अयोध्या के नजदीकी जनपदों में चक्रानुक्रम में ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। अयोध्या के नजदीक प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग,ड्रंकेन ड्राइविंग पर अभियान स्वरूप कार्यवाही की जाय। रोडवेज डिपो में बसों की वैकल्पिक व्यवस्था रखी जाय, जिससे आगन्तुकों को यदि आवश्यकता पड़े तो उसे ससमय मदद के लिए पहुंचाया जा सके।
परिवहन मंत्री ने लखनऊ से अयोध्या के बीच प्रत्येक टोल प्लाजा पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन किये जाने के लिए प्रसारण के साथ-साथ सड़क सुरक्षा,यातायात नियमों की होर्डिंग भी लगाई जाय । परिवहन विभाग का टोल-फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800-1800-151 विभागीय कंट्रोल रूम एवं मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम का नम्बर भी प्रदर्शित किया जाय। 18 से 25 जनवरी की अवधि में परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर अयोध्या सम्भाग के सभी जनपद लखनऊ, वाराणसी,गोरखपुर जनपद में 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर स्थापित परिवहन विभाग का हेल्पलाइन नम्बर 1800-1800-151 24×7 संचालित रहेगा।
परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को ले जा रही बसों की साफ-सफाई बेहतर रहे। बसों में ड्राइवर्स, कन्डक्टर्स वर्दी में रहें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान भजन,रामधुन सुनाई दे, इसकी भी व्यवस्था परिवहन निगम की अयोध्या जाने वाली सभी बसों में किया जाय।

संबंधित समाचार