Kannauj News: किसान को जबरन ट्रांसफार्मर पर चढ़ाया, करंट से मौत, परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस को नहीं उठाने दिया शव

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में किसान को जबरन ट्रांसफार्मर पर चढ़ाया।

कन्नौज में किसान को जबरन ट्रांसफार्मर पर चढ़ाया। वहीं, किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया।

कन्नौज, अमृत विचार। निजी नलकूप मालिक ने किसान को जबरन ट्रांसफार्मर पर चढ़ा कर बिजली की खराबी ठीक कराई। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना से भड़के परिजनों ने मौके पर हंगामा काटा। पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। दूसरे दिन किसी तरह से समझाकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा। परिजनों ने नलकूप स्वामी के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बसीरापुर भाट निवासी राजेश कुमार दोहरे (45) पुत्र छम्मी लाल रविवार को खेत में पानी लगाने कटरा गांव निवासी विपिन यादव पुत्र फूल सिंह के नलकूप पर गया था। नलकूप पर बिजली नहीं आ रही थी। आरोप है कि इस पर विपिन ने उसे टूटे तार को जोड़ने के लिये जबरन ट्रांसफार्मर पर चढ़ा दिया। वह दो तार बांध चुका था। एक तार बांधना बाकी था।

इसी बीच बिजली आ गई जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह झुलस कर ट्रांसफार्मर के नीचे आ गिरा। इससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख मौके पर मौजूद राजेश की पत्नी मुन्नी देवी ने शोर मचाया तो गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गये। परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने शव नहीं उठाने दिया। इससे पुलिस लौट आई। 

रविवार को हुई दुर्घटना के बाद सोमवार को पुलिस के समझाने पर परिजन माने तो शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मामले में मृतक राजेश दोहरे की पत्नी मुन्नी देवी ने सदर कोतवाली पुलिस को विपिन व उसके पुत्र के खिलाफ तहरीर देकर जबरन पति को ट्रांसफार्मर पर चढ़ा कर बिजली तार जुड़वाने व करंट से मौत होने की तहरीर दी है।

यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने पति की जेब में पड़े पांच हजार रुपये नकद व मोबाइल फोन भी निकाल लिया। बताया कि आरोपी उस पर लगातार सुलह का दवाब बना रहे हैं। सोमवार को उसका दो घंटे रास्ता रोके रखा। कोतवाली नहीं पहुंचने दिया। कोतवाली प्रभारी विष्णु कांत तिवारी के आश्वासन पर परिजन शव को अंतिम संस्कार करने ले गये। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उसकी रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: डिप्टी CM का आदेश ठेंगे पर… सरकारी अस्पताल के हाल खराब, उर्सला में इलाज न मिलने पर नवजात की मौत

संबंधित समाचार