जम्मू: पॉल्ट्री फार्म में आग लगने से 2,000 से अधिक मुर्गियां झुलसीं, किया जा रहा है नुकसान का आकलन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जम्मू। जम्मू शहर के बाहरी इलाके में एक पोल्ट्री फार्म में आग लगने से 2,000 से अधिक मुर्गियां जिंदा झुलस गईं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना रविवार रात यहां अखनूर तहसील के डोके जागीर इलाके में रणजीत सिंह नामक व्यक्ति के पॉल्ट्री फार्म में हुई।

अधिकारियों ने बताया कि आग अचानक भड़क उठी और तेजी से पूरे पॉल्ट्री फार्म को अपनी चपेट में ले लिया । उन्होंने बताया कि भीषण आग में 2,000 से अधिक मुर्गियां झुलस कर मारी गईं। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन करने और आग के कारणों की जांच करने के प्रयास जारी हैं। 

ये भी पढ़ें - मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे

संबंधित समाचार