मुरादाबाद : कोहरा के कारण कई ट्रेन लेट, राजधानी एक्सप्रेस के इंतजार में तीन घंटे बैठे यात्री

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। डिब्रूगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार भारी पड़ा। सोमवार को इसके यात्रियों को 2:59 टकटकी लगानी पड़ी। जबकि सुपरफास्ट हिमगिरि एक्सप्रेस भी 4:28 मिनट विलंब से चल रही है। चंपारण सत्याग्रह 3:06 घंटे बाद आई। जननायक, दुर्गियाना, कुंभ, उत्तरांचल संपर्कक्रांति, काठगोदाम गरीब रथ, गरीब रथ, अवध असम की प्रतीक्षा में यात्री रेलवे को कोस रहे थे। 

नौकरी पेशा, मेडिकल पढ़ाई और नए साल के सेलीब्रेशन के लिए रामनगर, काठगोदाम जाने वाले गाड़ी की प्रतीक्षा करते दिखे। उधर, मुरादाबाद डिपो और पीतलनगरी के प्रबंधन को यात्रियों की तलाश करते देखे। मुरादाबाद डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि दिल्ली और हरिद्वार के अलावा सभी रूटों पर यात्रियों की कमी देखी जा रही है। मौसम खराब होने की वजह से यात्री घर से निकलने से बच रहे हैं।

ये भी पढ़ें : चुनावी अतीत : 1962 में निर्दलीय मुजफ्फर हुसैन को सौंपी थी लोकसभा की कमान

संबंधित समाचार