बरेली: घर बुलाती थीं महिलाएं, सरगना इंस्पेक्टर बनकर करता था उगाही, शहर के अलावा शाहजहांपुर में सक्रिय है गिरोह

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : बारादरी पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह बरेली के साथ शाहजहांपुर में भी सक्रिय है। गिरफ्तार महिलाएं लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ती थीं और अपनी मीठी बातों में फंसा कर कटरा चांद खां पर किराए पर लिए मकान में बुलाती थीं।

मकान में आते ही फौरन सरगना बब्बू और उसका साथी जुबेर इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर पहुंच जाते थे और वसूली करते थे और वहां से भगा देते थे। इस दौरान महिलाएं भी पीड़ित बनकर सरगना का साथ देती थीं। गिरोह के सरगना बब्बू अंसारी पर अलग-अलग थानों में नौ मुकदमें दर्ज हैं।

झूठा मुकदमा लिखाने की धमकी देकर करत थे पिटाई: गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपयों की मांग करती थीं। इस दौरान विरोध पर सभी मिलकर मारपीट भी करते थे। नकदी न होने पर ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करा लेते थे।

गिरोह संचालक बब्बू ने बताया कि वह कई पुलिस कर्मियों को भी अपने गिरोह के जरिए फंसा चुका है। पुलिस कर्मी पहले रुपये देने से मुकर गए लेकिन जब महिलाओं ने दुष्कर्म के मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की धमकी दी है तो पुलिस कर्मियों ने भी रुपये दे दिए। बारादरी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर और भी जानकारियां जुटा रही है।

अलीशा ने तीन पति छोड़े, गुड़िया भी रह रही अकेली: पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि अलीशा ने तीन शादियां कीं और तीनों पतियों को छोड़ दिया है, जबकि गुड़िया ने भी अपने पति को छोड़कर अकेली रह रही है। यह महिलाएं बब्बू के इशारे पर किसी को भी फंसाने के लिए तैयार हो जाती थीं। अलीशा साल 2018 में शाहजहांपुर के एक भट्टा मालिक को फंसा चुकी है। इस मामले में अलीशा ने भट्टा मालिक पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें - बरेली: डिरेलमेंट के साढ़े छह घंटे बाद दुरुस्त हो पाया ट्रैक, देर रात तक डटे रहे मंडल रेल प्रबंधक जंक्शन पर

संबंधित समाचार