CJI DY चंद्रचूड़ ने गुजराती के बारे में कह दी बड़ी बात..., याद दिलाई कहावत...

CJI DY चंद्रचूड़ ने गुजराती के बारे में कह दी बड़ी बात..., याद दिलाई कहावत...

नई दिल्ली। गुजरात के राजकोट में नए जिला न्यायालय भवन के उद्घाटन के अवसर पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को गुजरातियों के संबंध में एक मजेदार कहावत सुनाई। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए ने कहा कि आज हम इस शानदार नए जिला न्यायालय भवन के साथ एक नए युग के मुहाने पर खड़े हैं, राजकोट जिला राज्य का चौथा सबसे बड़ा जिला है। उन्होंने कहा कि मुझे एक मजेदार कहावत याद आती है जो गुजरात की भावना को दर्शाती है.''

उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि जबकि बाकी दुनिया नई तकनीकियों के पीछे दौड़ती है, एक गुजराती सबसे सरल चीजों को भी नया करने का एक तरीका ढूंढ लेगा, उदाहरण के लिए चाय ब्रेक को एक व्यापार रणनीति बैठक में बदलना सर्वोत्कृष्ट गुजराती ह्यूमर है...''।


इसके अलावा सीजेआई ने कहा कि न्यायपालिका में तकनीक का अनुकूलन न केवल आधुनिकीकरण से संबंधित है, बल्कि न्याय तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम भी है। उन्होंने प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए वकीलों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि इन प्रगतियों का लाभ उठाने से अंतर पाटने और दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी और यह सुनिश्चित होगा कि न्याय प्रदान करना भौगोलिक और तकनीकी बाधाओं के कारण बाधित न हो।

ये भी पढ़ें - भारत और प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित टिप्पणी करना पड़ा भारी, मालदीव सरकार ने सस्पेंड किए अपने तीन मंत्री