Kanpur: फेक इंस्टाग्राम आईडी में चेहरा लगाकर सोशल मीडिया में किया बदनाम, परिजन बोले- छात्र हो गया मानसिक बीमार
कानपुर में फेक इंस्टाग्राम आईडी में छात्र का चेहरा लगाकर सोशल मीडिया में किया बदनाम।
कानपुर में फेक इंस्टाग्राम आईडी में छात्र का चेहरा लगाकर सोशल मीडिया में किया बदनाम। परिजनों का आरोपी दो वर्षों से परेशान किए जाने से छात्र मानसिक बीमार हो गया।
कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में एक छात्र ने अज्ञात व्यक्ति पर उसके नाम की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों को अपशब्द मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर कई ग्रुपों में उसकी अश्लील फोटो एडिट करके पोस्ट कर दी है, जिससे वह मानसिक रूप से बीमार हो गया है। आरोप है कि यह घटना पिछले दो वर्षों से कोई कर रहा है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्र ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम की इंस्टाग्राम में फेक आईडी बनाकर उसे और उसके दोस्तों को व्हाट्सएप पर पिछले दो वर्षों से अपशब्द व गाली गलौज के मैसेज भेजकर बदनामी कर रहा है। आरोप है, कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर अलग-अलग अनजान ग्रुप में व अंजान लोगों के फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया के ग्रुप में जोड़ दिया।
आरोप है कि उस व्यक्ति ने उसकी फोटो को एडिट करके अश्लील फोटो मे उसका चेहरा लगाकर इंस्टाग्राम आईडी में पोस्ट कर दिया। आरोप है कि अंजान नंबरो से काल व मैसेज लगातार आ रहे है जो उसे धमकी देकर अपशब्द कह रहे हैं। आरोप है कि साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई तो कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित का आरोप है कि अब वह उसकी इमेल आईडी, गूगल आईडी को हैक करने की कोशिश कर रहा है। जिससे उसके पास बेवजह वेरीफिकेशन कोड व रिसेट पासवर्ड के मैसेज आ रहे हैं। पीड़ित के अनुसार इन सब के कारण बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। इस कारण पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। इस संबंध में सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मोबाइल कार्ड धारक नाम पता अज्ञात के खिलाफ अश्लीलता, अपमान करना, धमकी व आईएक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- कुबेर हत्याकांड: आज पहलवान से होगा पुलिस का आमना-सामना… फरार ‘मामी’ के बारे में जानकारी जुटाने की होगी कोशिश