Kanpur News: अयोध्या से जुड़ने की ललक, राम मंदिर बना आभूषण, CSJMU में जलेंगे इतने दीप... होगा श्रीरामचरितमानस का पाठ

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में कारोबारियों को 22 जनवरी तक दो लाख टी-शर्ट बिक्री का अनुमान।

कानपुर में कारोबारियों को 22 जनवरी तक दो लाख टी-शर्ट बिक्री का अनुमान। वहीं, पांच दिन में ही 50 हजार की टी-शर्ट बिक गईं। केसरिया टी-शर्ट पर ‘श्रीराम’ और राम मंदिर का चित्र छपकर आया।

कानपुर, अमृत विचार। राम मंदिर की स्थापना का उत्साह लोगों के पहनावे पर भी दिखने लगा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव ने हर तरह के बाजार को एक नया आयाम दे दिया है। राम मंदिर की फोटो वाले कुर्ते, टी शर्ट, कमीज, टोपियां, श्रीराम दुपट्टे हाथों हाथ बिक रहे हैं। शहर में नए साल के पांच दिनों के भीतर ही लगभग 50 हजार श्रीराम प्रिंट वाली टी-शर्ट बिक चुकी हैं। कारोबारियों का 22 जनवरी तक ऐसी दो लाख टी-शर्ट बिकने का अनुमान है। 

22 जनवरी का दिन करीब आने के साथ शहर में केसरिया रंग वाली राम नाम और राम मंदिर मॉडल वाली टी-शर्ट और कुर्ते की मांग बढ़ गई है। कारोबारी धर्मेद्र फतवानी व राहुल जैन ने बताया कि ट्रकों के चक्का जाम से माल रास्ते में  फंस गया था। अब तेजी से नया माल आना शुरू हुआ है। टी-शर्ट पर अयोध्या राम मंदिर के डिजाइन को प्रिंट किया गया है।

टी-शर्ट पर अलग-अलग प्रिंट तैयार किए जा रहे हैं जिनमें कहीं श्रीराम के साथ हनुमान हैं तो कहीं उनके तीर के साथ श्रीराम लिखा गया है। कारोबारियों ने बताया कि चौक, जनरलगंज व नौघड़ा थोक मंडियों से आसपास के जिलों में भी माल जा रहा है।  टी-शर्ट की मांग बुंदेलखंड में अधिक है। अभी केसरिया रंग की टी-शर्ट अधिक हैं।

लेकिन बाजार में जल्दी ही काले रंग की टी-शर्ट पर केसरिया रंग में प्रिंट राम मंदिर के चित्र वाली टीशर्ट आने वाली हैं। बाजार में टी-शर्ट की बल्क बुकिंग अधिक हो रही है। कारोबारियों के पास पांच से सात हजार टी-शर्ट के एक साथ ऑर्डर आ रहे हैं। अनेक संगठनों की ओर से इस तरह की मांग आ रही है। 

घंटाघर पर लगेगी विशाल स्क्रीन

22 जनवरी को घंटाघर चौराहे पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। इस पर अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दिखाया जाएगा। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय सचिव पंकज अरोड़ा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम उन लोगों की ओर से होंगे। इनमें कैट और उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल से जुड़े कारोबारी और व्यापारी बाजारों में घूमेंगे और बधाई देंगे।  

मंदिर मॉडल की अंगूठी तैयार

ज्वैलरी बाजार में जल्द ही राम मंदिर मॉडल की अंगूठी भी बिकने के लिए तैयार है। इसके लिए कंप्यूटर से मंदिर का मॉडल बनाया गया है। इससे उसे अंगूठी में ढालना आसान हो गया है।

डॉ. पालीवाल समेत 22 को मिला अयोध्या का आमंत्रण

विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रान्त के कार्याध्यक्ष एवं गीता स्वाध्याय आंदोलन के संस्थापक एवं सरंक्षक डॉ. उमेश पालीवाल को अयोध्या राम मंदिर जाने का आमंत्रण मिला है। वह 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। विहिप की संगठन संरचना के अनुसार कानपुर प्रान्त के 21 जिलों से  22 लोगों को आमंत्रण भेजा गया है। राजीव महाना, प्रकाश शर्मा, संजय सिंह एडवोकेट, राजकुमार लोहिया आदि को भी राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से न्योता आया है। आरएसएस के मुकेश श्रीवासतव और अरविंद मेहरोत्रा ने डॉ. पालीवाल को निमंत्रण पत्र सौंपा। आमंत्रण पत्र में सुरक्षा के लिहाज से एक क्यूआर कोड लगाया गया है, ताकि कोई दूसरा समारोह स्थल पर प्रवेश न कर पाए। स्कैन के बाद ही अतिथि को अंदिर जाने दिया जाएगा। कार्ड में पीले अक्षत का एक छोटा सा पैकेट है। पार्किंग में परेशानी न हो इसके लिए कार्यक्रम वाले दिन का वाहन पास भी दिया गया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र में एक संकल्प संपोषण पुस्तिका भी है, जिसमें साल 1528 से 1984 तक राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े 20 लोगों का संक्षिप्त विवरण है।

प्राण प्रतिष्ठा पर सजेगा कचहरी परिसर

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कचहरी परिसर को भी झालरों से सजाया जाएगा। बार एसोसिएशन के मीटिंग हॉल में सुबह नौ बजे से श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा कर सुंदरकांड के आयोजन के साथ भव्य आतिशबाजी व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 
कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि बार एसोसिएशन द्वारा प्रथम व द्वितीय खंड में अधिवक्ताओं के लिए बनाए गए चेंबरों में आने जाने के लिए सीढ़ियों का प्रस्ताव काफी समय से लंबित था। बार एसोसिएशन की पहल पर विधान परिषद सदस्य अविनाश सिंह की ओर से सीढ़ियों के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया है। सीढ़ियों का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। इसके साथ ही लगभग एक सौ अधिवक्ताओं के बैठने के लिए बनाए गए कॉमन हाल का निर्माण वर्ष 2001 में कराया गया था। मरम्मत के अभाव में हॉल जर्जर हो गया था। हॉल के मेंटीनेंस व जीर्णोंद्धार के लिए करौली सरकार की ओर से 15 लाख की चेक बार एसोसिएशन को सौंपी गई है।

कोपेस्टेट बांटेगा पांच क्विंटल लड्डू 

दादानगर कोआपरेटिव स्टेट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर दादानगर और पनकी औद्योगिक क्षेत्र में उत्सव मनाया जाएगा। 22 जनवरी को पांच क्विंटल लड्डू का वितरण किया जाएगा। अध्यक्ष विजय कपूर ने बताया कि इससे एक दिन पहले दुर्गा मंदिर में भंडारे का आयोजन होगा। सुंदरकांड का पाठ होगा। उत्सव भव्य बनाने की तैयारियां कर ली गई हैं।  

सीएसजेएमयू में 51 हजार दीप और श्रीरामचरितमानस का पाठ

अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में दिवाली मनाई जाएगी। श्रीरामचरितमानस का पाठ किया जाएगा। 51 हजार दीप से पूरे विश्वविद्यालय को जगमग किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर कुलपति विनय कुमार पाठक ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ बैठक की। कुलपति ने बताया की  छात्र-छात्राओं और शिक्षकों व कर्मचारियों से सहयोग का आह्वान किया गया है। बैठक में प्रति कुलपति, सचिव, एमएड विभाग अध्यक्ष, स्टूडेंट डीन के साथ अन्य विभाग के अध्यक्ष वा शिक्षक उपस्थित रहे।

22 जनवरी को घोषित करें राष्ट्रीय अवकाश

22 जनवरी को राष्ट्रीय सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाए, ताकि राम भक्त श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना सकें। यह आग्रह श्रीगुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में की है। उन्होंने बताया कि सिखों का जत्था लेकर अयोध्या में आयोजन में शामिल होने का निर्णय प्रधानमंत्री की अपील पर स्थगित किया गया है। शहर का सिख समाज श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा की तिथि पर  घरों में दीप जलाएगा। उन्होंने बताया कि श्रीगुरु नानक देव ने कुछ समय तक अयोध्या में प्रवास किया था, यह स्थान सरयू तट पर स्थित है। इस स्थान पर गुरुद्वारा है। प्रधानमंत्री से मांग है कि अयोध्या में गुरु नानक देव व गुरु तेग बहादुर साहिब के स्थानों का कायाकल्प सरकारी खर्च पर कराया जाए। गुरु स्थानों को प्रमुख दर्शनीय स्थलों की श्रेणी में रखा जाए।

 

 

संबंधित समाचार