Kanpur News: कारोबारी के घर करोड़ों की चोरी… उत्तराखंड पुलिस ने मारा छापा, बांग्लादेशी समेत दो हिरासत में

कारोबारी के घर करोड़ों की चोरी में उत्तराखंड पुलिस का छापा।

Kanpur News: कारोबारी के घर करोड़ों की चोरी… उत्तराखंड पुलिस ने मारा छापा, बांग्लादेशी समेत दो हिरासत में

कारोबारी के घर करोड़ों की चोरी में उत्तराखंड पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने बांग्लादेशी समेत दो को हिरासत में ले लिया।

कानपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड में तेल कारोबारी के घर हुई करोड़ों की चोरी के मामले में मसूरी पुलिस की दो टीमों ने कल्याणपुर थानाक्षेत्र में छापेमारी की। टीम ने आवास विकास और पुराना शिवली रोड से बांग्लादेशी समेत दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के अनुसार इस वारदात में दो और शातिर शामिल हैं, जिनकी तलाश में एक ओर टीम लगी है। पुलिस दो आरोपियों से एक पुलिस चौकी में पूछताछ कर रही है। बांग्लादेशी युवक पुलिस से सांठगांठ करके पिछले 19 वर्षों से रह रहा था। इससे पुलिस के सत्यापन प्रक्रिया की पोल खुल गई। 

उत्तराखंड के मसूरी थानाक्षेत्र में तेल कारोबारी के यहां तीन करोड़ से ज्यादा की चोरी कुछ समय पहले हुई थी। थाना पुलिस ने मामला पंजीकृत करके चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस सर्विलांस की मदद से  कल्याणपुर क्षेत्र में पहुंची। यहां कल्याणपुर पुलिस की मदद से दो टीमें अलग-अलग लोकेशन पर निकलीं। एक टीम में दो दरोगा, तीन पुलिस कर्मियों ने आवास विकास साहब नगर में छापेमारी की। जहां से गोविंद को हिरासत में लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसके बाद गोविंद की निशानदेही पर टीम ने पुराना शिवली रोड में 19 वर्षों से किराए पर रह रहे मूलरूप से बांग्लादेशी रमजान को हिरासत में ले लिया। दोनों से एक पुलिस चौकी में पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी टीम भी दो और शातिरों की तलाश में छापेमारी कर रही है। जल्द उनके भी पकड़े जाने की उम्मीद है। वहीं इस संबंध में कल्याणपुर पुलिस ने किसी भी जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया। 

19 वर्षों से पुलिस की सांठगांठ से रहता रहा

कमिश्नरेट पुलिस के उच्चाधिकारी लगातार अपने मातहतों को अपने थानाक्षेत्रों में सुरक्षा के लिहाज से रहने वाले लोगों के सत्यापन के निर्देश दे रहे हैं। इसके बावजूद भी थानेदार इस कार्य को बोझ समझ रहे हैं। 19 वर्षों से कल्याणपुर पुलिस की सांठगांठ से मूलरूप से बांग्लादेश के रमजान नाम का आरोपी यहां रह रहा था।

ये भी पढ़ें- Kanpur: माफियाओं व अपराधियों की अवैध संपत्तियां होगी जब्त, एडीजी ने 22 जनवरी को लेकर दिए निर्देश..

ताजा समाचार

UPPSC PCS Exam: कानपुर में अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में चिल्लाने लगा, फाड़ी OMR सीट, पिता बोले- IAS और PRE क्वालीफाई कर चुका, लेकिन...
बहराइच: टीचर की शर्मनाक करतूत, छात्रा की मां से किया दुष्कर्म का प्रयास, महिला ने खाया विषाक्त
कानपुर दक्षिण जाने वाले लोगों को अब इन जगहों पर जाम से मिलेगी निजात: एलिवेटेड रोड बनने से आवागमन होगा आसान
गुजरात में फिर कांपी धरती: कच्छ में 3.7 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं
कानपुर में माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास: चमनगंज में धर्म स्थल के बाहर फोड़ा अंडा, पुलिस बोली- CCTV कैमरे खंगाले जा रहे
फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह अन्य घायल