UP Police SI Recruitment: यूपी पुलिस SI भर्ती के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

UP Police SI Recruitment: सरकारी नौकरी के तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। जहां उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) सब इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 7 जनवरी से शुरू हो जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 है।  

वैकैंसी डिटेल 
यह अभियान इंस्पेक्टर (एसआई)/दरोगा-गोपनीय, क्लर्क और लेखा पदों के लिए 921 रिक्तियों की भर्ती के लिए किया जा रहा है। इनमें से 268 गोपनीय संवर्ग के लिए, 449 लिपिक संवर्ग के लिए और 204 लेखा संवर्ग के लिए हैं। 

शैक्षिक योग्यता
जिन उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री है, वे आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/UPI के माध्यम से कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। इसके बाद अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक'। फिर आवेदन पत्र पर आगे बढ़ने से पहले खुद को पंजीकृत करें। इसके बाद आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।  इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें। 

ये भी पढ़ें- प्रशिक्षण के बाद इजराइल जायेंगे यूपी के 10 हजार श्रमिक, मिलेगी मोटी सैलरी, जानिए कैसे होगा आवेदन

संबंधित समाचार