UP weather : धूप निकलने से मिली राहत, मौसम विभाग ने जताई है बारिश की सम्भावना
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में ठंड लगातार बढ़ रही है, इससे आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी सुबह के समय ऑफिस जाने वाले लोगोनों को उठानी पड़ रही है। हालाँकि रविवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की। बता दें की बीते एक हफ्ते से कोहरे और गलन भरी हवाओं के चलने से न्यूनतम तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग ने आगामी 8 और 9 जनवरी को प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना जताई है। बारिश और शीतलहर चलने से ठंड बढ़ेगी।
यूपी में ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। सुबह घना कोहरा छाने से रेल,सड़क और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। ट्रेनों के कई घंटे विलम्ब से चलने के कारण यात्री स्टेशन पर ठंड में समय बिताने को मजबूर हैं। कई जिलों में डीएम की तरफ से स्कूलों में विंटर वेकेशन का समय बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अनुमान है कि अभी एक हफ्ते तक कोहरे और गलन भरी ठंड से निजात नहीं मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंडी हवाएं चलने के साथ ही बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा समय में दक्षिणी विक्षोभ भी सक्रिय हुआ है। जिसका असर बारिश के रूप में आगामी दो दिन तक दिखाई देने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें -बरेली: दो दिन घना कोहरा और नौ जनवरी को छाए रहेंगे बादल
