काकोरी में ओवरशूट करने वाले बरेली के दोनों लोको पायलट निलंबित
बरेली, अमृत विचार। काकोरी स्टेशन पर लाल सिग्नल होने के बाद भी मालगाड़ी दौड़ाने के मामले में बरेली जंक्शन के दो लोको पायलटों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों का मेडिकल कराया गया है। अभी उनकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही दोनों पर कार्रवाई की जाएगी। रविवार रात …
बरेली, अमृत विचार। काकोरी स्टेशन पर लाल सिग्नल होने के बाद भी मालगाड़ी दौड़ाने के मामले में बरेली जंक्शन के दो लोको पायलटों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों का मेडिकल कराया गया है। अभी उनकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही दोनों पर कार्रवाई की जाएगी।
रविवार रात बरेली जंक्शन के दो लोको पायलट कपल इंजन (एक साथ दो इंजन) के साथ मालगाड़ी को बरेली से लखनऊ की ओर लेकर जा रहे थे। लोको पायलट ने काकोरी स्टेशन पर लाल सिग्नल होने के बावजूद मालगाड़ी को दौड़ा दिया था। इस लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद सोमवार को दोनों लोको पायलट को मुरादाबाद के मंडल कार्यालय में तलब किया गया। जहां पर उनसे पूछताछ की गई। डीआरएम तरुण प्रकाश ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों लोको पायलट को निलंबित कर दिया है।
