बरेली: मेयर ने मृतक आश्रित नौ लोगों को दिये नियुक्ति पत्र
बरेली, अमृत विचार। मेयर डाॅ. उमेश गौतम ने शनिवार को नगर निगम में निगम कर्मियों की सेवाकाल में मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र सौंपे। मेयर ने सभी कर्मचारियों से ईमानदारी से काम करने की बात कही। मेयर कक्ष में हुए वितरण कार्यक्रम में सभी आश्रितों ने खुशी जताई है। नियुक्ति पत्र पाने वालों में आयुषी, राखी, मो. नईम, सोमवती, पारस, अभिषेक, विनोद, अनिल कुमार, सनी सिंह भंडारी आदि रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: बारादरी पुलिस ने तीन पशु तस्करों को किया गिरफ्तार
