लखीमपुर-खीरी: पिकअप में बरामद गेहूं की जांच में किसी को नहीं आई आंच, कालाबाजारी का गहराया शक
लखीमपुर खीरी, अमृत विचारः सदर कोतवाली क्षेत्र में गोला रोड पर छाउछ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित दूरदर्शन कार्यालय के निकट एक पिकअप में बरामद हुए 67 कट्टे (34.20 क्विंटल) गेहूं के मामले में मार्केटिंग इंस्पेक्टर ने जांच रिपोर्ट एसडीएम सदर को सौंप दी है, जिसमें अभी तक गेहूं के वास्तविक मालिक का पता नहीं लग पाया है। वहीं पिकअप पकड़े जाने के बाद किसी ने बरामद गेहूं पर मालिकाना हक भी नहीं जताया है, जिससे स्पष्ट है कि गेहूं को कालाबाजारी के लिए कहीं भेजा जा रहा था। इसलिए पकड़े गए गेहूं पर किसी ने क्लेम नहीं किया है।
बता दें कि शुक्रवार को गोला रोड पर स्थित एक गोदाम से कुछ पिकअप में गेहूं लोड कर कहीं दूसरी जगह ले जाने की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने मौके पर छापा मारते हुए दूरदर्शन कार्यालय के निकट एक पिकअप को पकड़ा था। पिकअप में 67 प्लास्टिक बोरियों में भरा गेहूं लदा था, जिसकी मात्रा 34.20 क्विंटल पाई गई।
चालक से पूछताछ की गई, तो वह गेहूं के संबंध में कोई वैध प्रपत्र नहीं दिखा सका और न ही कहां से लेकर कहां जाने के बारे में जानकारी दी। बल्कि पिकअप चालक अधिकारियों को गोलमोल जवाब देता रहा, जिससे गेहूं को कालाबाजारी के लिए ले जाने का शक गहरा गया। लिहाजा एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने गेहूं समेत पिकअप को सदर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द करते हुए मामले की जांच मार्केटिंग इंस्पेक्टर केके पाठक को सौंपी थी।
मार्केटिंग इंस्पेक्टर ने शनिवार को जांच रिपोर्ट एसडीएम सदर को सौंप दी, लेकिन वह भी गेहूं के असली मालिक का पता नहीं लगा सके। लिहाजा अब किस पर क्या कार्रवाई की जाए। यह बड़ा सवाल बना हुआ है। बताते चलें कि जिस स्थान से गेहूं भरी पिकअप पकड़ी गई थी, उससे कुछ दूर पर ही छाउछ इंडस्ट्रियल एरिया व भंसड़िया में सरकारी गोदाम स्थित है।
आशंका यह जताई जा रही है कि इन्हीें दो गोदामों में से किसी एक गोदाम से गेहूं को प्लास्टिक बोरियों में पलटकर कहीं दूसरी जगह भेजा जा रहा था। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है और न ही अधिकारी कुछ बोलने को तैयार हैं।
एक पिकअप में बरामद 67 बोरी गेहूं के मामले में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। अभी तक किसी ने गेहूं पर अपना दावा नहीं किया है। गेहूं भरी प्लास्टिक की बोरियों में सिलाई नहीं है, बल्कि सुतली से बांधा गया है। ऐसे में पता नहीं लगा पा रहा है कि गेहूं किसका है। चालक द्वारा किसी राहुल नाम के व्यक्ति द्वारा गेहूं लोड कराए जाने की बात कही गई है, जिसकी छानबीन की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी---श्रद्धा सिंह, एसडीएम सदर।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: दुधवा के चिन्हित 10 में से चार गैंडे परिक्षेत्र से बाहर जंगल में छोड़े जाएंगे