हल्द्वानी: 20 जनवरी को आठ जलाशयों पर होगी प्रवासी पक्षियों की गणना
हल्द्वानी, अमृत विचार। एशियन वाटर बर्डस सेंसस-2024 के अंतर्गत वन विभाग और जैव विविधता बोर्ड राज्य के जलाशयों में प्रवासी पक्षियों की गणना की जाएगी। प्रदेश में पहली बार राज्य स्तरीय पक्षियों की गणना की जा रही है अभी तक अलग-अलग जलाशयों पर गणना होती थी।
पश्चिमी वन वृत्त के वन संरक्षक दीपचंद्र आर्या ने बताया कि 20 जनवरी को एशियन वाटर बर्डस सेंसस-2024 के तहत जलीय पक्षियों की गणना की जाएगी। इस गणना में वन कर्मी, भारतीय वन्यजीव संस्थान के विशेषज्ञ, पक्षी प्रेमी, स्वयं सहायता समूह हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में आसन बैराज, भिमगोड़ा बैराज, बैगुल-नानक सागर डैम, बौर-हरिपुरा जलाशय, झिलमिल झील, कोसी बैराज, रामगंगा बैराज और तुमड़िया जलाशय में जलीय पक्षियों की गणना होगी। इस गणना का मकसद जलाशय और जलीय पक्षियों का संरक्षण एवं संवर्द्धन है। इससे लोग जलीय पक्षियों के प्रति जागरूक होंगे। वहीं, जलाशयों पर पक्षियों का सटीक संख्या, प्रजाति आदि का रिकॉर्ड तैयार होगा जो भविष्य में वैज्ञानिक अध्ययन में मददगार होगा।
