Video - लखनऊ में कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का हुआ समापन, प्रदेश अध्यक्ष समेत हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल
लखनऊ, अमृत विचार। सहारनपुर से शुरू हुई कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का शनिवार को लखनऊ स्थित शहीद स्मारक पर समापन हुआ। समापन समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी कांग्रेस के नए प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए।
शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में यूपी जोड़ो यात्रा लखनऊ के रकाबगंज से निकलकर नाका, चारबाग, महाराणा प्रताप चौराहा, बर्लिंगटन, केसरबाग, परिवर्तन चौराहे होते हुए शहीद स्मारक पहुंची। इस दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए। हर चौराहों पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यूपी जोड़ो यात्रा का स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस यात्रा में लोगों ने हमारा बढ़-चढ़कर साथ दिया। उन्होंने कहा कि आज ही हमारे शीर्ष नेतृत्व ने 14 जनवरी को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने को लेकर उसका लोगो और टैगलाइन 'न्याय का हक मिलने तक' लॉन्च कर दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी जी को पूरी भारत का समर्थन और प्यार लगातार मिल रहा है।
परिवर्तन चौक पहुंची कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा, कड़ाके की ठंड में अजय राय समेत सभी नेता हुए शामिल #upjodoyatra #BharatJodoNyayYatra #upcongress #rahulgandhivoiceofindia pic.twitter.com/XHm1wC8Q1q
— amrit vichar (@amritvicharlko) January 6, 2024
ये भी पढ़ें -कांग्रेस ने 'न्याय का हक मिलने तक' भारत जोड़ो यात्रा की टैगलाइन की जारी, लोगो भी लॉन्च