Kanpur: रुपये वापस मांगे तो दुकान में घुसकर महिलाओं ने चलाए ईंटें, भांजी लाठियां.. घटना सीसीटीवी में कैद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में महिलाओं ने दुकान में घुसकर ईंटें और लाठियां चलाईं।

कानपुर में कुछ महिलाओं ने दुकान में घुसकर ईंटें और लाठियां चलाईं। दुकान में काम करने वाले युवक द्वारा लिए गए 40 हजार रूपयों को मांगने पर लड़के के घर आईं महिलाओं ने दुकान में घुसकर उत्पात मचाया।

कानपुर, अमृत विचार। बहन की शादी के लिए उधार में दिए रुपये वापस मांगना व्यापारी को भारी पड़ गया। युवक की बहन व अन्य महिलाएं लाठी-डंडे से लैस होकर आई और दुकान में पथराव कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत बर्रा थाने में की। 

बर्रा छह निवासी प्रदीप छतवानी की क्षेत्र के सब्जी मंडी में राज फैशन के नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। प्रदीप ने बताया कि कर्मचारी श्याम सिंह ने बहन की शादी के नाम पर उनसे 45 हजार रुपये उधार लिए थे। करीब पांच साल बीतने के बाद भी कर्मचारी ने पैसे नहीं दिए। बताया कि शनिवार सुबह श्याम को फोन कर पैसे वापस मांगे, जिस पर श्याम ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

इसके बाद श्याम अपनी बहन अंजली व अन्य महिलाओं के साथ दुकान में लाठी-डंडों से लैस होकर आया। दुकान में आते ही महिलाओं ने पथराव कर दिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ित ने बर्रा थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बारिश से आलू में पिछेती झुलसा की आशंका, सीएसए ने जारी की एडवाइजरी, इस तरह करें बचाव..

संबंधित समाचार