UP news : एमपीएमएलए कोर्ट में नहीं आये राहुल गांधी, टली सुनवाई - जानिए क्या है मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सुल्तानपुर, अमृत विचार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शनिवार को एमपी-एमएलए की कोर्ट में तलबी पर शनिवार को हाजिर अदालत नही आये । अधिवक्ताओ की विधिक कार्यशाला होने के कारण हड़ताल होने की वजह से विशेष अदालत ने सुनवाई के लिए 18 जनवरी की तारीख नियत की है।

विशेष लोक अभियोजक वैभव पाण्डेय ने बताया कि कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हनुमानगंज निवासी बीजेपी नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी  विजय मिश्र के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया राहुल गांधी के खिलाफ चार अगस्त 2018 को मानहानि का वाद दायर किया गया था। जिसमें शनिवार को तलबी आदेश के बावजूद राहुल गांधी अदालत में हाजिर नहीं हुए। 

आरोप है कि एक वीडियो फुटेज में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी। मामला पांच साल से तलबी बहस में चल रहा था, जिसमें बीते साल तलबी बहस की गई थी। माननीयों की विशेष अदालत ने  सांसद राहुल गांधी के खिलाफ तलबी आदेश किया था। अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण विशेष कोर्ट ने सुनवाई के लिए 18 जनवरी की तारीख नियत की है।

ये भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव से पहले "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" से राहुल गांधी भरेंगे हुंकार

संबंधित समाचार