मुरादाबाद: अगवानपुर में पड़ोसी की गिरा दी दीवार, लाठी-डंडों से पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर में शुक्रवार की दोपहर पड़ोसी ने रईस के घर धावा बोल दिया और परिजनों के साथ मारपीट की। पीड़िता तसव्वरी ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने अपने घर की दीवार बनवाई थी। जिसे शुक्रवार को विपक्षी शानू, मेहरबान, इकरार व इनके परिवार वाले लाठी-डंडे लेकर आ गए और गाली-गलौज करते हुए पथराव कर दिया और उनकी दीवार भी गिरा दी।

घटना सुबह 11.30 बजे की है। तसव्वरी ने बताया कि उसे और उसके पति रईस व बच्चों को लात-घूसों और डंडों से बहुत मारा है। घटना के बाद यह लोग घायल अवस्था में ही सिविल लाइंस थाने पहुंचे थे। तसव्वरी का कहना है कि धारदार हथियारों के हमले में उनके बच्चे लहूलुहान हो गए हैं। आरोपियों ने बदसलूकी भी की और कपड़े उनके फाड़ दिए हैं।

 महिला ने बताया कि उन्होंने घर की दीवार का निर्माण कराया था। लेकिन, पड़ोसी उसका विरोध कर रहे थे। इसी मामले में समझौता कर लेने की बात सामने आई तो वह राजी हो गई थी। समझौता कराने वाले लोग आकर उनके घर पर बैठे ही थे कि तभी पड़ोसियों ने उन पर हमला बोल दिया और उनकी दीवार को गिरा दिया है। इस मामले में सिविल लाइंस थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। संबंधित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की जा रही है। साथ ही पुलिस टीम भेजकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : आकाश ग्रीन के पास कार सवार स्टील कारोबारी भाइयों को जान से मारने की कोशिश

संबंधित समाचार