पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में प्रमुख विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस माह के शुरू में लाहौर उच्च न्यायालय ने इस मामले में जारी जिरह के मद्देनजर शहबाज की गिरफ्तारी से पूर्व की जमानत अवधि को बढ़ा दिया था और …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में प्रमुख विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस माह के शुरू में लाहौर उच्च न्यायालय ने इस मामले में जारी जिरह के मद्देनजर शहबाज की गिरफ्तारी से पूर्व की जमानत अवधि को बढ़ा दिया था और उनके वकील को जिरह अगली तारीख तक पूरी करने का निर्देश दिया था।

पीएमएल-नवाज की सूचना सचिव मरियम औरंगजेब ने आरोप लगाया है कि उनकी गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश के तहत की गई है और सरकार उन्हें निशाना बना रही है और उनकी गिरफ्तारी से पूरे देश को बंधक बनाया जा रहा है। शहबाज के कानूनी सलाहकार आजम नजीन तरार ने कहा कि मामले में सुनवाई के इस दौर में उनकी गिरफ्तारी को किसी भी तरीके से उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

इससे राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की बेईमानी का चारों तरफ पता लग जाता है। तरार ने अदालत को बताया पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री की ओरेंज ट्रेन परियोजना में 81 अरब और टैक्सी परियोजना में 40 करोड़ की कुल बचत है और इस प्रकार शहबाज के पास बचत के रूप में एक खरब रुपए हैं। समाचार पत्र डान के मुताबिक पीएमएल-नवाज ने कभी कोई वेतन नहीं लिया है।

संबंधित समाचार