संभल : प्रेम प्रसंग में बुआ-भतीजे ने फंदे पर लटक कर दी जान, मचा हड़कंप...पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल, अमृत विचार। जनपद के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में बुआ भतीजे ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं। 
गुनौर कोतवाली क्षेत्र के पूठरी गांव के कई परिवार गुन्नौर कस्बे के निकट ही ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे हैं। यह परिवार ईंट भट्ठे परिसर में ही बने आवासों में रहते हैं। पूठरी गांव का ही 18 साल का राहुल व उसकी बुआ 20 साल की बीना भी ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे थे।

sambhal image1

शुक्रवार दोपहर को राहुल का शव ईंट भट्ठे परिसर में बनी झोपड़ी में फंदे से लटका देखा। इसके कुछ देर बाद ही ईंट भट्ठे के पास ही खेत में बीना का शव भी एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। बुआ भतीजे के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर गुन्नौर कोतवाली पुलिस के साथ ही पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत भी मौके पर पहुंच गए। कहा जा रहा है कि युवक व युवती सगे बुआ भतीजे थे और उनके बीच प्रेम प्रसंग स्थापित हो गया था।

इसकी जानकारी मिलने पर लड़की के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी। इसके बाद ही आज दोनों के शव फंदे पर लटके मिले। परिजन दोनों के द्वारा आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : संभल : पत्नी को जबरन लाने के लिए पहुंचा था ससुराल, घरवालों ने कर दिया पुलिस के हवाले

संबंधित समाचार