अयोध्या: कक्कू पांडे ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, वारंट रिकॉल
अयोध्या। अकबरपुर के पूर्व विधायक पवन कुमार पांडेय के छोटे भाई कृष्ण कुमार पांडेय ने गुरुवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आमिर सुहैल ने उनका वारंट रिकॉल प्रार्थना पत्र मंजूर करते हुए 25000 के निजी मुचलका दाखिल करने पर रिहा करने का आदेश दिया।
मुचलका दाखिल होकर उन्हें रिहा भी कर दिया गया। उनके खिलाफ शहर के मौदहा निवासी मोहम्मद अली उर्फ अली बाबा ने जमीन की धोखाधड़ी से संबंधित परिवाद दायर किया था जिसमें प्रतिरूपण करके धोखाधड़ी करने की धारा में तलब किया गया था। उनके खिलाफ अदालत से गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था। उसी में उन्होंने गुरुवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था।
यह भी पढ़ें: मीरजापुर में आर्केस्ट्रा नर्तकी के साथ सामूहिक दुराचार, हड़कंप
