अंबेडकरनगर: जिलाधिकारी ने 58 प्रशिक्षितों को वितरित किया नियुक्ति पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन के तहत नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जिला समन्वयक व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग, जिला कौशल प्रबन्धक की उपस्थिति में प्रशिक्षण प्रदाता शोभा प्रौद्योगिकी और प्रबन्धन संस्थान के प्रशिक्षण केन्द्र पर अपैरल सेक्टर के तहत सेल्प इम्पलाई टेलर में प्रशिक्षित 58 प्रशिक्षार्थियों को नियोक्ता वर्धमान, बद्दी हिमाचल प्रदेश के द्वारा चयनित को नियुक्ति पत्र और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी ने हेल्थकेयर सेक्टर के तहत जनरल ड्यूटी असिस्टेंट ट्रेड में आन जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 175 प्रशिक्षार्थियों को ओजेटी प्रमाण पत्र भी वितरण किया। जिलाधिकारी ने सम्बिन्धित प्रशिक्षण प्रदाता शोभा प्रौद्योगिकी व प्रबन्धन संस्थान, कौशल विकास विभाग के समस्त टीम की सराहना भी किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनसे प्रशिक्षण और जॉब के बारे में जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: बेमौसम बारिश से तिलहन-दलहन के साथ आलू की फसल को भी हो रहा नुकसान, जानिए कैसे करें बचाव?

संबंधित समाचार