हल्द्वानी: 1400 करोड़ रुपये से होगा सीवर, पेयजल और वर्षा जल प्रबंधन
हल्द्वानी, अमृत विचार। यूयूएसडीए की ओर से शहर में लगभग 2250 करोड़ की योजनाओं से काम किया जाना है जिसमें 1400 करोड़ रुपये की योजनाओं को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। 1400 करोड़ रुपये से शहर में पेयजल आपूर्ति, सीवर लाइन और वर्षा जल प्रबंधन का काम किया जाएगा।
इन योजनाओं को संबंधित कंपनियों को आवंटित कर दिया गया है। इसी माह इन पर काम शुरू कर दिया जाएगा। यूयूएसडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि योजनाओं पर काम शुरू करने के लिये संबंधित कंपनियों के साथ लिखित एग्रीमेंट होगा जिसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।
योजना के अंतर्गत 800 किमी. सीवर और 108 किमी. पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही कांप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान के अंतर्गत 194 करोड़ रुपये व ड्रेनेज प्लान में 134 करोड़ रुपये व आईडीएमएफ में 82 करोड़ रुपये से काम किया जाएगा। सभी योजनाओं के लिये एडीबी की ओर से फंडिंग की जा रही है।
वहीं, दूसरी तरफ तहसील परिसर के पास बहुउद्देशीय भवन बनना है जिसकी 350 करोड़ रुपये की डीपीआर शासन को भेज दी गई है। बहुउद्देशीय भवन 7 मंजिला भवन होगा जिसमें सभी प्रशासनिक कार्यालय एक ही भवन में संचालित होंगे। इसमें मुख्यत: तहसील, रजिस्ट्रार कार्यालय, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय, कोषागार, लाइब्रेरी आदि होंगे। जल्द ही इसकी डीपीआर भी स्वीकृत होने की उम्मीद है।
1400 करोड़ रुपये की योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है। इन योजनाओं में इसी माह काम शुरू कर दिया जाएगा। बहुउद्देशीय भवन की 350 करोड़ रुपये की डीपीआर शासन में भेजी गई है।
- कुलदीप सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, यूयूएसडीए
