लखीमपुर-खीरी: नाकामी, ढूंढने का ड्रामा करती रही पुलिस.. हिस्ट्रीशीटर ने कोर्ट में किया सरेंडर
अमृत विचार ने पहले ही जताई थी आशंका, दूसरा आरोपी गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद
लखीमपुर-खीरी,अमृत विचार: दो सिपाहियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटे जाने के मामले में कोतवाली तिकुनियां पुलिस मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर को ढूंढने का ड्रामा करती रही और उसने बुधवार को ही कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया था। अदालत ने हिस्ट्रीशीटर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। उधर बेलरायां चौकी इंचार्ज ने इसी मामले के दूसरे आरोपी तहबुद्दीन को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुरुवार को आरोपी का चालान भेजा है। रविवार को थाना सिंगाही क्षेत्र की हरद्वाही बाजार चौराहा पर कोतवाली तिकुनियां के गांव तकियापुरवा निवासी हिस्ट्रीशीटर सोनू पुत्र साकिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर फिल्मी स्टाइल में बेलरायां चौकी पुलिस के दो सिपाहियों संजीव कुमार और सोविंद्र कुमार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। मुख्य चौराहे पर दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई।
मौके पर पहुंची तिकुनियां पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के लिए घटना को छुपाने की कोशिश में जुट गई थी, लेकिन मामला सोशल मीडिया के जरिए अफसरों तक पहुंच गया। इस पर पुलिस को बैक फुट पर आना पड़ा। फिर भी पुलिस ने अपना बचाव करते हुए आरोपियों की भी मदद की।
सिपाहियों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय बस चालक कौशल गिरि से तहरीर लेकर पुलिस ने उसी दिन देर रात मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा आदि धाराओं में मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सोनू, सलमान और तहबुद्दीन निवासी तकिया पुरवा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलास करने का ड्रामा करते हुए बेलरायां चौकी के कुछ पुलिस वालों के बीच मधुर संबंधों के कारण पुलिस हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी करने से बचती रही।
अमृत विचार ने पहले ही पुलिस से सांठगांठ कर हिस्ट्रीशीटर द्वारा कोर्ट में सरेंडर करने की आशंका जताई थी, जो सही साबित हुई है। पुलिस उसकी खोजबीन में संभावित स्थानों पर छापा डाले जाने और शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा करती रही और उधर हिस्ट्रीशीटर सोनू ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस को उसके आत्म समर्पण करने की भनक तक नहीं लगी और देर शाम तक तेजी से तलाश जारी होने का दावा करती रही।
तिकुनियां पुलिस अब हिस्ट्रीशीटर सोनू को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। उधर बेलरायां चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार ने गुरुवार को इसी मामले के दूसरे आरोपी तहबुद्दीन को तकियापुरवा गांव के बाहर धनीराम के मुर्गा फार्म के निकट से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा बरामद किया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि तमंचे की नाल में जिंदा कारतूस लगी थी। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह तमंचा तीन महीने पहले एक अंजान व्यक्ति से तीन हजार रूपये में खरीदा था।
कुछ बोलने से बचते रहे इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज: मुख्य आरोपी सोनू के कोर्ट में सरेंडर करने के बारे में इंस्पेक्टर तिकुनियां मनोज कुमार और चौकी प्रभारी बेलरायां अभिषेक यादव कुछ भी बोलने से बचते रहे। इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज ने तहबुद्दीन को गिरफ्तार करने की बात स्वीकार की, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या हिस्ट्रीशीटर सोनू ने कोर्ट में आत्म समर्पण किया है तो उन्होंने जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया।
यह था पूरा मामला: घटना रविवार शाम करीब चार बजे की है। थाना सिंगाही क्षेत्र के हरद्वाही बाजार चौराहा निजी बस के चालक और परिचालक के बीच खुराकी को लेकर विवाद हो गया था। मौके पर पहुंचे बस मालिक के बेटे ने दोनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया था। इसी बीच बाइक से बेलरायां चौकी के सिपाही संजीव और सोविंद्र कुमार पहुंच गए थे।
सिपाहियो ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया। इसी बीच उनकी एक युवक से नोकझोंक हो गई थी। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ सिपाहियों को दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया था। इससे चौराहे पर भगदड़ मच गई थी।
शातिर अपराधी है हिस्ट्रीशीटर सोनू: हिस्ट्रीशीटर सोनू के खिलाफ गैंगस्टर सहित पांच से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। वह जिला बदर भी बताया जा रहा है। बेलरायां पुलिस चौकी के सूत्रों ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर और उसके भाई की चौकी के कुछ सिपाहियों से घनी मित्रता थी। दोनों पुलिस के लिए काम कर रहे थे।
शायद यही वजह रही कि पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही थी। इससे उसमे पुलिस का कोई खोफ नहीं रहा। पुलिस सूत्र बताते हैं कि पुलिस अधिकारी हिस्ट्रीशीटर के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालकर अगर ठीक ढंग से जांच करे तो पुलिस और हिस्ट्री शीटर के बीच के गठजोड़ की हकीकत सामने आ जाएगी।
बुधवार को मैं हाईकोर्ट में था। हिस्ट्रीशीटर सोनू ने किसी अन्य मामले में कोर्ट में सरेंडर किया है,जबकि तिकुनियां पुलिस ने दूसरे आरोपी तहबुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। हिस्ट्रीशीटर को रिमांड पर लिया जाएगा। इसके लिए कारवाई शुरू हो गई है। जल्द ही रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।- यादवेंद्र सिंह सीओ निघासन
ये भी पढ़ें - लखीमपुर- खीरी: प्राइवेट बस कोहरे के कारण ट्राली में घुसी, किशोर की मौत, तीन घायल
