काशीपुर: दो महीने बीतने के बाद भी फरार उद्यमी पिता-पुत्रों को गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस
काशीपुर, अमृत विचार। रंगदारी व जानलेवा हमले के आरोपी अनूप अग्रवाल और उनके पुत्र अमोल अग्रवाल को पुलिस दो महीने बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है। वही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत को लेकर आरोपी प्रयासरत है। लेकिन अभी तक उन्हे कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। वही पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए उनके करीबियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। साथ ही पुलिस धारा 82 की कार्रवाई भी कर चुकी है। जिसके बाद अब पुलिस आरोपियों के घरों और प्रतिष्ठानों आदि के कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि बीती 25 अक्तूबर को स्टेशन रोड निवासी लोहा व्यापारी प्रतीक अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें कहा कि आरोपी अनूप अग्रवाल ने कुछ दिन पूर्व रामलीला मैदान में एक वीडियो दिखाकर उससे 40 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद 22 सितंबर को अनूप, उसके पुत्र अमोल अग्रवाल, मनदीप, क्षितिज और राजू बाजवा समेत 15-20 लोगों ने उस पर हमला कर दिया।
आरोप है कि इन लोगों ने फायरिंग कर उसकी हत्या का प्रयास भी किया। पुलिस ने दोनो पिता पुत्र समेत पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान अनूप अग्रवाल व उसके बेटे ने एडीजे सहित हाई कोर्ट में भी अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी, लेकिन उन्हें कहीं से भी राहत नहीं मिली। बाद में पुलिस ने धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई के तहत आरोपियों के घर व प्रतिष्ठानों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है। वही आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस उनके करीबियों पर शिकंजा कसे हुए है। उसके बावजूद पिछले दो महीने से आरोपी फरार चल रहे है।
सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस धारा 82 की कार्रवाई कर चुकी है। अब नियमानुसार दोनो आरोपियों की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
