कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने दिसंबर तिमाही में 434 करोड़ रुपये के भुगतान में की चूक, नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कॉफी डे एंटरप्राइजेज लि. ने बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-सूचीबद्ध प्रतिभूतियों के एवज में दिये जाने वाले 433.91 करोड़ रुपये के ब्याज और मूल राशि को लौटाने में चूक की है। कॉफी डे एंटरप्राइजेज लि. (सीडीईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि नकदी संकट के कारण ब्याज और मूल राशि लौटाने में चूक हुई है।

सीडीईएल को कर्ज पर मूल राशि के लौटाने को लेकर 183.36 करोड़ रुपये देने थे, लेकिन वह इसकी अदायगी नहीं कर पाई। इसके अलावा वह इसपर 5.78 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान भी नहीं कर पायी। गैर-सूचीबद्ध ऋण प्रतिभूतियों के मामले में चूक राशि 200 करोड़ रुपये हैं।

जबकि ब्याज 44.77 करोड़ रुपये है। यह राशि 31 दिसंबर को दी जानी थी, लेकिन कंपनी नहीं दे पायी। कंपनी ने कहा, ‘‘ब्याज और मूल राशि के भुगतान में चूक के कारण... बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने कंपनी को कर्ज वापस लेने का नोटिस भेजा है...।’’

ये भी पढ़ें - ओडिशा: पेंटिंग, शॉल और गुड़ सहित सात उत्पादों को मिला जीआई का दर्जा, मिलता है विशिष्ट उत्पादों को अलग खूबियों की वजह से 

संबंधित समाचार