काशीपुर: सड़क हादसे में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा
काशीपुर, अमृत विचार। टाटा ऐस (छोटा हाथी) वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत के मामले में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में मृतक के छोटे भाई ने पुलिस को कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर सौंपी थी।
आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम बांसखेड़ा खुर्द निवासी टिंकू सिंह पुत्र शंकर सिंह ने बताया कि उसका बड़ा भाई तेजपाल रोजाना की भांति आईजीएल फैक्ट्री में ड्यूटी कर वापस अपनी बाईक से घर लौट रहा था। इस दौरान वह बारखेड़ी रोड पर रेलवे फाटक से पहले आईजीएल फैक्ट्री के गेट नं0-3 के सामने रूक गया। तभी एक छोटा हाथी यानि टाटा ऐस के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए गलत साईड उसके भाई को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
जिसे सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
