BSF में इन पदों पर निकलने वाली हैं बंपर वैकेंसी, यहां जानें पूरी डिटेल
जो युवा सीमा सुरक्षा बल में नौकरी करना चाहते हैं तो उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल बीएसएफ ने कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) के 2140 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिस जारी की है। इसके तहत कुल रिक्तियों में से 1723 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 417 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।
बता दें बीएसएफ की तरफ से अभी ऑनलाइन आवेदन की तारीखों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि भर्ती से जुड़ी अधिसूचना पीडीएफ के साथ जारी की जाएंगी और इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने की तारीख से एक महीने के भीतर अपना आवेदन जमा करना होगा।
परीक्षा पैटर्न
बता दें बीएसएफ ट्रेड्समैन 2024 परीक्षा को चार मुख्य भागों में वर्गीकृत किया गया है। 100 प्रश्नों के लिए कुल 100 अंक आवंटित किए जाएंगे। ये प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी सहित दो भाषाओं में उपलब्ध होंगे। इस परीक्षा की अवधि 120 मिनट से अधिक नहीं होगी।
योग्यता मानदंड
सीमा सुरक्षा बल ने 10वीं पास करने वाले योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल परीक्षा पर आधारित होगा।
चयन प्रक्रिया
बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन 2024 भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों की परीक्षाओं को पास करने के बाद ही किया जाएगा।
शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
दस्तावेज सत्यापन
ट्रेड टेस्ट
लिखित परीक्षा
चिकित्सा परीक्षण
ये भी पढे़ं- यूपी पुलिस भर्ती: बढ़ गई आवेदन की तिथि, जानिए किन अभ्यार्थियों को मिलेगी राहत
