सीएम योगी और राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार, ISI कथित ट्विटर आईडी से की पोस्ट

सीएम योगी और राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार, ISI कथित ट्विटर आईडी से की पोस्ट

लखनऊ,  अमृत विचार। अयोध्या में निर्माणाधिन राम मंदिर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को यूपीएसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा की भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने अपनी सुरक्षा के लिए गनर की चाहत में ये साजिश रची थी।

इसके लिए उन्होंने अपने ही कर्मचारियों से खुद क धमकी भरा ई-मेल कराया था। धमकी भरा ईमेल भेजने वालो की गिरफ्तारी के बाद फरार देवेंद्र तिवारी की तलाश की जा रही है।  धमकी देने वाले दो आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।  STF ने ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी गोंडा के रहने वाले हैं। 

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि दोनों आरोपी लखनऊ में रहते थे। जिस कथित ट्विटर अकाउंट से इन लोगों ने धमकी दी उसके बाद इन्हें ट्रेस करने के बाद एसटीएफ को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दोनों आरोपियों ने ISI के कथित जुबैर खान नामक ट्विटर आईडी (X) पर धमकी दी थी। इसके अलावा आरोपियों ने डीजीपी मुख्यालय के कंट्रोल नंबर पर धमकी दी थी। धमकी देने में [email protected] और zubairkhanisi199@gmailcom आईडी का भी इस्तेमाल किया गया था। UP STF ने दोनों आरोपियों को लखनऊ के विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: ठंड से ठिठुर रहे बच्चे, नहीं हुआ शीतकालीन अवकाश, जनिए क्या बोले बीएसए