हरदोई: तेज धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, मकान में पड़ी दरारें, हड़कंप 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

खाना बनाने के लिए गैस चूल्हे को माचिस की तीली दिखाते ही भड़की आग

हरदोई। गैस रिसाव के चलते जैसे ही गैस चूल्हे में जलती हुई माचिस की तीली दिखाई गई, उसी के साथ एकाएक आग भड़क उठी और तेज़ धमाके के साथ सिलेंडर में विस्फोट हो गया। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि मकान और दीवारों में दरारें पड़ गई। इसका पता होते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

हादसा टड़ियावां थाने के सरदापुर गांव में होना बताया गया है। गांव निवासी ओमकार उर्फ सैंइया की पत्नी ने बुधवार की शाम को खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस चूल्हे को जलती हुई माचिस की तीली दिखाई,उसी बीच घरेलू गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली।आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देखकर ओमकार उर्फ सैंइया की पत्नी चीखती हुई बाहर की तरफ दौड़ी। उसके साथ ही सारे घर वाले बाहर निकल भागे। उनके बाहर जाने के कुछ ही देर बाद तेज़ धमाके के साथ सिलेंडर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

धमाके से रसोईघर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मकान और उसकी दीवारों में दरारें पड़ गई। धमाके की आवाज़ सुन कर गांव वालों के कान सुन्न पड़ गए। उसके बाद किसी अनहोनी होने की सोंच कर लोगों की भीड़ दौड़ पड़ी। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन काफी बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: गोंडा: एमडीएम खाते से 1.83 लाख रुपये निकाले जाने के मामले की जांच शुरू

संबंधित समाचार