हल्द्वानी: प्रभारी प्राचार्य के निर्देश के बाद हुआ चंदन का ऑपरेशन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में भर्ती बागेश्वर के चंदन सिंह का ऑपरेशन बुधवार शाम हो गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के निर्देश के बाद ऑपरेशन हुआ। अब चंदन सिंह की हालत ठीक है।जनपद बागेश्वर के डोबा गांव निवासी चंदन सिंह (34) बीती 24 दिसंबर को घर के पास रास्ते में अचानक गिर गए थे। उनके माथे पर गंभीर चोट आई थी।

अल्मोड़ा अस्पताल में इलाज न मिलने के कारण वह 28 दिसंबर को हल्द्वानी एसटीएच पहुंचे। जहां उन्हें न्यूरो सर्जरी वार्ड में भर्ती किया गया। 30 दिसंबर को चंदन को बताया गया कि 31 की सुबह उनका ऑपरेशन होगा। 31 की सुबह वह अपने बेड पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तभी उन्हें नर्स ने बताया कि एनेस्थीसिया नहीं मिलने के चलते उनका ऑपरेशन टल गया है। मामला सुर्खियों में आने के बाद कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया था।

बुधवार को मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल ने सुबह चिकित्सकों को चंदन का ऑपरेशन करने के निर्देश दिए। जिसके बाद शाम को न्यूरो सर्जन डॉ. अभिषेक राज ने एनेस्थीसिया विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद चंदन का ऑपरेशन कर दिया। डॉ. अभिषेक ने बताया कि मरीज की हालत ठीक है।

संबंधित समाचार