हल्द्वानी: हड़ताल खुलने के बाद पहाड़ों पर पहुंची सब्जियों की खेप
हल्द्वानी, अमृत विचार। हिट एंड रन कानून पर केंद्रीय सचिव बैठक के बाद ट्रांसपोर्टर्स हड़ताल वापस लेने के बाद बुधवार को कुमाऊं के पहाड़ी इलाको में सब्जियों के खेप ट्रकों से लोड होकर पहाड़ी इलाकों में पहुंचे। बीते 2 दिनो से हड़ताल के चलते पहाड़ पर सब्जियों की आवक पूरी तरह से बाधित थी।
हल्द्वानी की नवीन सब्जी मंडी से पहाड़ी इलाकों के लिए करीब 50 ट्रक सब्जियां लोड कर अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत समेत अन्य पहाड़ी इलाकों सब्जी पहुंची वहीं मैदानी इलाकों से रामपुरा, बरेली, दिल्ली, किच्छा, बेहड़ी समेत अन्य इलाकों से 60 ट्रकें सब्जी व खाद्य सामग्री लेकर नवीन मंडी में पहुंची।
पिछले 2 दिनों से मंडी में सब्जी व अन्य खाद्य सामग्रियों की आवक बाधित थी। जिसके चलते आढतियों व व्यापारियों के सामने मुश्किल खड़ी हुई थी। लेकिन केंद्रीय सचिव व ट्रांसपोर्टर्स की बैठक बाद हड़ताल वापस ले गई जिसके चलते आमजनों को राहत मिल सकी। इधर नवीन मंडी के संरक्षक सुभाष मोंगा ने बताया कि हड़ताल खत्म होने के बाद पूर्व की भांति फिर से मंडी में ट्रकों का आवागमन प्रारंभ हो गया है। पहाड़ी इलाकों में मंडी से ट्रक सामान लोड कर फिर से चलते लगी है।
