हल्द्वानी: अलाव सेंकते वक्त झुलसी बुजुर्ग की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अलाव सेंकते वक्त झुलसी बुजुर्ग की इलाज के दौरान सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

बेतालघाट दाड़िया ऊंचाकोट निवासी पदमा देवी (68 वर्ष) बीती 25 दिसंबर को अपने घर के बाहर आग ताप रही थी। इसी दौरान उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली।

आग पकड़ने के दौरान वह कमर से नीचे गंभीर रूप से जल गईं। उसे इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया।

संबंधित समाचार