दिल्ली जा रहे विमान को तकनीकी खराबी के कारण लौटना पड़ा पटना हवाई अड्डा 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पटना। दिल्ली जा रहे इंडिगो के एक विमान को बुधवार दोपहर को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तकनीकी खराबी के कारण पटना हवाई अड्डे लौटना पड़ा। पटना हवाईअड्डे के निदेशक आंचल प्रकाश ने बताया कि विमान में 187 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे और यह पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया।

उन्होंने कहा कि विमान आपात स्थिति में उतरा था। प्रकाश ने बताया, “पटना हवाई अड्डे से दोपहर 12.58 बजे उड़ान के रवाना होने के थोड़ी देर बाद हवाई यातायात नियंत्रक ने कुछ तकनीकी समस्या के कारण पायलट से वापस लौटने के लिए संपर्क किया था।" 

ये भी पढ़ें - गया: उप मुख्यमंंत्री तेजस्वी यादव ने कहा- हमारा लक्ष्य भाजपा को हराना 

संबंधित समाचार