संभल: पूजा के दीपक से घर में लगी आग, सामान जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल, अमृत विचार। संभल जनपद के बबराला कस्बे में एक व्यक्ति द्वारा पूजा के लिए जलाये गये दीपक से घर में आग लग गई। जब तक परिवार के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया तब तक कमरे में रखा सामान जलकर राख हो गया। 

बबराला के टंकी मोहल्ला निवासी गौरव ने बुधवार को मकान की ऊपरी मंजिल पर कमरे में पूजाघर में दीपक जला पूजा की थी। पूजा करने के बाद गौरव ने दीपक जलता छोड़ दिया और अपने पिता रघुराज के साथ पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर चला गया। कुछ देर बाद ही दीपक से कमरें में आग लग गई। पड़ोसियों ने कमरे से धुंए का गुबार उठते देखा तो गौरव के घर सूचना दी।

 घर के भूतल में गौरव की मां कृष्णा और पत्नी रजनी  खाना पकाने का काम कर रही थीं। वह आग बुझाने के लिए ऊपर गईं लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धर लिया। आस पड़ोस के लोगों ने एक घंटे की कड़ी मशकत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कमरे में रखा बेड, फ्रिज, सोफा, अलमारी और कपड़े और कुछ नकदी आग में जलकर राख हो गये।

ये भी पढ़ें:- संभल: गन्ना मूल्य के लिए किसानों ने सड़कें कर दीं जाम, थमा यातायात

संबंधित समाचार