बहराइच: विभिन्न सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोगों की हुई मौत, युवक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे हो गए। सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि युवक घायल हो गया उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Untitled-3 copy

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुमेरपुर के मजरा कालीपुरवा निवासी सुभाष यादव (25) पुत्र ननकन गांव के ही धर्मेंद्र यादव (23) पुत्र कृपा यादव बाइक से खुटेहना बाजार आए थे। इसके बाद सभी रात 10 बजे वापस जाने लगे। हनुमान पुल के नीचे बाइक सवार गिर गए। दोनों को चौकी इंचार्ज विनोद कुमार पांडेय ने 108 एंबुलेंस के चालक सदाम और ईएमटी कमलेश कुमार के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। सुबह इलाज के दौरान सुभाष की मौत हो गई।

उधर रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम गोदनी बसाही निवासी मिठाई देवी (62 पत्नी अमर नाथ सब्जी खरीदने के लिए बाजार आई थी। मंगलवार शाम को सब्जी खरीदकर सड़क पार कर रही थी। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

उधर कोतवाली देहात के श्रावस्ती बहराइच मार्ग पर धरसंवा के निकट 25 दिसंबर को बस और ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई थी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे।

घायलों का इलाज अस्पताल में चला। बस में सवार गांव निवासी यात्री सूरज उर्फ मनोज कुमार पुत्र मनीराम की मंगलवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अब तक हुई चार मौत

श्रावस्ती-बहराइच मार्ग पर 25 दिसंबर को सुबह आठ बजे डबल डेकर बस और चावल लदी ट्रक के बीच आमने सामने टक्कर हुई थी। हादसे के बाद अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अन्य लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: अवध विवि के उप कुलसचिव बने मोहम्मद सहील

संबंधित समाचार