अयोध्या: छात्र तकनीकी शिक्षा से दक्ष होंगे तो विकसित बनेगा भारत, बोले नगर विधायक वेद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। छात्रों को तकनीकी शिक्षा से सशक्त बनाने के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है। छात्र इससे दक्ष होगें तो भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। यह बात बुधवार को नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने  राजपति महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित समारोह में कही।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि अयोध्या में निवास कर रहे हैं। कहा कि आने वाले दिनों में अयोध्या नगरी एक हाइटेक सिटी बनेगी। यहां के लोगों के लिए रोजगार की कमी नहीं रहेगी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप दीनदयाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भाजपा नेता अरुण तिवारी ने भी सम्बोधित किया।

अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक राकेश पांडेय ने की। समारोह में भाजपा नेता उदयराज बाबा, रवीन्द्र देव तिवारी,संजीव चतुर्वेदी, जय सियाराम पांडेय, राम प्रीत वर्मा, अम्बिका वर्मा, नीरज राना, देवेंद्र तिवारी, रमन दूबे, बलराम दूबे, मुन्ना लाल दूबे, अनिल तिवारी, राम जीत निषाद, प्राचार्य महाविद्यालय जय शंकर यादव, रंगनाथ पांडेय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-रूफटॉप सोलर प्लांट से सुसज्जित हुआ अयोध्या एयरपोर्ट, सीएसआर फंड से तीन अत्याधुनिक जनरेटर के भी हैं इंतजाम

संबंधित समाचार