काशीपुर: घर में चोरी के लिए घुसे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का सामान किया बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। जसपुर खुर्द में एक घर में चोरी कर घरेलू सामान चुरा ले गए दो चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जसपुर खुर्द के द्रोण बिहार कॉलोनी निवासी अभ्युदय पन्त पुत्र सुधीर पन्त ने आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो जनवरी 2024 को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उसके घर की बाउंड्री कूदकर दो युवक मकान में घुस आए। चोरों ने उसके घर से 4 जैकेट, 2 एक्टिवा स्कूटी की चाबी, एक बुलेट बाइक की चाबी और एक कैमरा चोरी कर लिया।

चोरी की घटना उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल चोरों की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर अभिषेक यादव निवासी नई सब्जी मंडी, कटरा मालयान, काशीपुर और अमन उर्फ अमनदीप सिंह निवासी सैनिक कॉलोनी, जसपुर खुर्द थाना आईटीआई को चैती मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया।

दोनों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हे कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस टीम में थाना आईटीआई प्रभारी प्रवीण कोश्यारी, उपनिरीक्षक कमलेश जोशी, कांस्टेबल  नीरज शुक्ला व रमेश बगयाल शामिल रहे।

संबंधित समाचार