Banda News: वालीबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का हुआ स्वागत
बांदा में वालीबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का हुआ स्वागत।
बांदा में विद्यालयीय स्तर वालीबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर लौटने वाले खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ। खिलाड़ियों को फूल मालाओं, अंगवस्त्र के साथ पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
बांदा, अमृत विचार। विद्यालयीय स्तर वालीबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर लौटने वाले खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ। खिलाड़ियों को फूल मालाओं, अंगवस्त्र के साथ पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उधर, ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे होनहार खिलाड़ी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
बेसिक शिक्षा विभाग की बीएसवी टीम के शिक्षकों ने विद्यालयीय स्तर नेशनल स्कूल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान पदक विजेता टीम के खिलाडियों का स्वागत किया गया। वरिष्ठ पूर्व खिलाड़ियों के साथ समाजसेवियों ने पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों को फूल-मालाओं से लाद दिया। अंग वस्त्र और पुरस्कार देकर सभी को सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में विकल्प सिंह, अभिषेक कुमार, आदर्श कुमार तथा सूर्यकांत प्रमुख रहे। उप क्रीड़ा अधिकारी शैलेंद्र कुशवाहा तथा कबड्डी प्रशिक्षक कमल यादव को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। उप क्रीड़ा अधिकारी ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सम्मान से अन्य खिलाड़ी भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते हैं।
अतंर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र ने जीता गोल्ड मेडल ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे पुष्पेंद्र विश्वकर्मा उर्फ संजू बाबा का जनपद आगमन पर खिलाड़ियों के साथ विश्वकर्मा समाज ने उनका जोरदार स्वागत किया। गाजे-बाजे के साथ उनकी अगुवानी की गई। इस मौके पर रामबाबू विश्वकर्मा, केपी विश्वकर्मा, सौरव विश्वकर्मा, जेपी विश्वकर्मा, शिवदास विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat Accident: अनियंत्रित होकर डबल डेकर बस पलटी… कोहरे के चलते हुआ हादसा
